Wednesday, August 20, 2025

Latest Posts

व्यापारी के साथ ग्राहक को भी हॉलमार्किंग की जानकारी होनी जरूरी


रुद्रप्रयाग। भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून द्वारा मुख्यालय में स्वर्णकार व्यापारियों के साथ ही प्रशासन के साथ जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें कई जरूरी जानकारियां साझा की गई। बताया गया कि व्यापारियों के साथ ही आम ग्राहकों को भी हॉलमार्क की जानकारी होनी चाहिए। जिससे हॉलमार्क की सामग्री को ले सके। गुलाबराय स्थित कस्तूरी इन होटल में आयोजित कार्यशाला में स्वर्णकार व्यापारियों को अवगत कराते हुए भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून शाखा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य उपभोक्ताओं और स्वर्णकार व्यवसायियों को आभूषणों की शुद्धता एवं गुणवत्ता के प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम कठैत, अति विशिष्ट अतिथि महावीर पंवार, विशिष्ट अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकुर खन्ना, जिला महामंत्री चन्द्र मोहन सेमवाल मौजूद थे। इस मौके पर बीआईएस देहरादून के निदेशक एवं प्रमुख सौरभ तिवारी ने हॉलमार्किंग की गतिविधियों पर विस्तार से जानाकरी दी। बताया कि अब चांदी के आभूषणों पर एचयूआईडी आधारित हॉलमार्किंग लागू है, जबकि सोने में 9 कैरेट को भी शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि हॉलमार्किंग से व्यापार में पारदर्शिता आएगी और उपभोक्ताओं का विश्वास बढ़ेगा। संयुक्त निदेशक सचिन चौधरी ने स्वर्णकारों और व्यापारियों को कई जरूरी जानकारी दी। इस मौके पर स्वर्णकार यूनियन से रिंकू वर्मा, विपिन वर्मा, राकेश वर्मा सहित कई व्यापारी मौजूद थे। वहीं जिला कलेक्ट्रेट सभागार में भी भारतीय मानक ब्यूरो ने कार्यशाला आयोजित की जिसमें अधिकारियों एवं आमजन को बीआईएस मानकों, हॉलमार्किंग, गुणवत्ता प्रमाणन एवं प्रबंधन प्रणाली प्रमाणन की जानकारी दी गई। इस मौके पर जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने कहा कि बीआईएस मानक जनहित में अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विभागीय कार्यकलापों में गुणवत्ता मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करें, जिससे जनपद में सेवा वितरण प्रणाली को और सुदृढ़ किया जा सके। इस मौके पर सभी अधिकारी मौजूद थे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.