पिथौरागढ़। जनपद में पदोन्नति और स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू न होने से नाराज शिक्षकों का आंदोलन 5 वे दिन भी जारी रहा। राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रवीण रावल ने बताया कि प्रभारी प्रधानाचार्यों ने अपना प्रभार छोड़ दिया है। केवल तभी काम संभालेंगे जब उन्हें पदोन्नति के माध्यम से स्थायी प्रभार प्रदान किया जाएगा।केएनयू मे भी शिक्षकों ने प्रदर्शन कर सरकार से पदोन्नति व अन्य मांगो पर कार्यवाही की मांग की।