नई टिहरी। उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन ने जिला निर्वाचन अधिकारी निकिता खंडेलवाल को निर्वाचन ड्यूटी को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जिला निर्वाचन अधिकारी से मांग की है कि बीमार और दिव्यांग शिक्षकों के आवेदन करने के बाद उनकी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। महिला शिक्षकों को उनके कार्यस्थल से हटाकर अन्य ब्लॉकों में नियुक्त कर दिया गया है। पति-पत्नी दोनों में से एक को चुनाव ड्यूटी से अवमुक्त करने का शासनादेश है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है। जिससे इन शिक्षकों के पारिवारिक परेशानी बढ़ी है। बताया कि इन समस्याओं का निस्तारण न होने शिक्षकों में रोष व्याप्त है। जिला निर्वाचन अधिकारी से यथाशीघ्र टीचरों की इन समस्याओं का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की मांग की है।