———————————–26हल्द्वानी। होनहार पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी शिवांगी पांडेय ने एशियन यूथ पैरा गेम्स 2025 में कांस्य पदक जीता है। दुबई में 7 से 14 दिसंबर तक आयोजित प्रतियोगिता के बैडमिंटन वर्ग में शिवांगी ने डब्लूएसएल 4 कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। भारत की ओर से पैरा बैडमिंटन में कुल 17 पदक जीते गए, जिनमें 8 स्वर्ण शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट से लौटने पर शिवांगी का हल्द्वानी में स्वागत किया गया। इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल काठगोदाम की छात्रा शिवांगी ने एशिया के टॉप पैरा खिलाड़ियों के बीच अपने उत्कृष्ट कौशल, अनुशासन और दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय दिया। इससे पहले जुलाई 2025 में युगांडा इंटरनेशनल पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था। स्कूल चेयरपर्सन गीतिका बल्यूटिया, प्राचार्य अनुराग माथुर ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


