नई दिल्ली / देहरादून| एक महत्वपूर्ण शैक्षिक भ्रमण में, सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के 35 कैडेटों (11 छात्रा और 24 छात्र) ने नई दिल्ली में पुराने और नए संसद भवन का दौरा किया। यात्रा का आयोजन प्राचार्य ग्रुप कैप्टन वीएस डंगवाल के नेतृत्व एवं निर्देशन में किया गया।
अपने शिक्षको के साथ कैडेटों ने इन प्रतिष्ठित संरचनाओं के ऐतिहासिक और समकालीन महत्व को गहराई से
समझा और देश के विधायी निकाय के कामकाज में अमूल्य अंतर्दृष्टि प्राप्त की। उनकी यात्रा का मुख्य आकर्षण भारत के सम्मानित उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ के साथ एक विशेष बैठक थी
जहां कैडेटों को माननीय उपराष्ट्रपति के साथ बातचीत में शामिल होने और उनसे ज्ञान प्राप्त करने का अवसर
मिला। इस बातचीत से कैडेटों में नागरिक जिम्मेदारी और सार्वजनिक सेवा की समझ विकसित हुई।
उपराष्ट्रपति, जो सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के पूर्व छात्र हैं, सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के युवा एवं विचारशील कैडेटों को देखकर बहुत प्रभावित हुए। उन्होंने सैनिक स्कूलों की समृद्ध संस्कृति के बारे में विस्तार से बताया और कैडेटों के साथ अपने विचारो को भी साझा किया। इस शैक्षिक यात्रा ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के कैडेटों में अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की गहरी भावना भी पैदा की है।
इन अनुभवों से समृद्ध होकर, ये युवा अपने मातृ संस्थान में भारत के लोकतंत्र और विरासत के भावी संरक्षक
बनने के लिए तैयार हो रहे हैं। (स्रोत : पत्र सूचना कार्यालय)