हरिद्वार। गाजीवाली गांव में बुधवार तड़के एक मकान में अचानक तेज धमाका हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में घर में मौजूद एक ही परिवार के पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए सजनपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाका इतना जब्दस्त था की मकान की दीवार की ईंट 30 फिट दूर जा गिरी हुए। मकान के शीशे और खिड़किया पड़ोसियों के घर के पास मिले हैं। तीन मंजिला ये मकान पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के समय मकान मालिक दिनेश सिंह नेगी पुत्र बिशन सिंह दूसरी मंजिल पर था। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी पंकज गैरोला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।
प्रारंभिक जांच में घर में रखे सिलेंडर पूरी तरह सुरक्षित मिले हैं। साथ ही फ्रिज और एसी सही पाया गया। पुलिस ने मकान मेल लगे कैमरे और डीवीआर कब्जे में ले लिया है। पता चला कि सिलेंडर के कारण ही हादसा हुआ है, क्योंकि सिलेंडर से गैस निकल रही थी। संदिग्ध परिस्थिति में हुए इस धमाके ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय लोगों से पूछताछ जारी है और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। इधर प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है और जल्द ही धमाके के कारणों का खुलासा होने की उम्मीद जताई है।