Tuesday, September 9, 2025

Latest Posts

श्रीनगर-बुघाणी-खिर्सू मोटरमार्ग पर भू-धसाव से बढ़ा खतरा


श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर-बुघाणी-खिर्सू मोटरमार्ग पर खोला से दो किलोमीटर आगे लगातार हो रही बारिश के कारण भू-धसाव शुरू हो गया है। बीते दिनों की बरसात से सड़क का लगभग 50मीटर पैच पूरी तरह धंस चुका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते मोटरमार्ग का उपचार नहीं किया गया, तो यह आने वाले दिनों में बड़ा खतरा बन सकता है। यहां तक कि मार्ग से आवाजाही भी बाधित हो सकती है। श्रीनगर से बुघाणी के बीच कम से कम आधा दर्जन से अधिक भूस्खलन जोन बन चुके हैं। बरसाती नालों का पानी और झरनों से फूटे नोले सड़क पर बहने के कारण भूस्खलन की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। सड़क किनारे सही ढंग से नाली निर्माण व पानी निकासी न होने के कारण पानी का बहाव सीधे सड़क पर हो रहा है, जिससे भूधसाव की स्थिति और बिगड़ती जा रही है।
गढ़वाल विश्वविद्यालय के वरिष्ठ भूगर्भ वैज्ञानिक प्रो. महेंद्र प्रताप सिंह बिष्ट ने कहा कि पहाड़ी ढलानों पर अनियोजित विकास, अतिक्रमण और निकासी प्रबंधन की कमी भूस्खलन की बड़ी वजह है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते नालों से अतिक्रमण नहीं हटाया गया और जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई, तो आने वाला समय श्रीनगर के लिए बड़ी आपदा ला सकता है।
विभाग ने किया निरीक्षण: लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) के अधिशासी अभियंता किशोर कुमार ने बताया कि भूधसाव वाले हिस्से का निरीक्षण कर लिया गया है। मोटरमार्ग को लेकर इंस्टीमेंट तैयार किया जा रहा है। विभाग समय-समय पर सड़क किनारे नालियां बनाने का काम कर रहा है ताकि भूकटाव की स्थिति को रोका जा सके।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.