Thursday, November 6, 2025

Latest Posts

सड़कों को 15 अक्तूबर तक ठीक करें इंजीनियर: डीएम


नई टिहरी। डीएम नितिका खंडेलवाल ने जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए तय समय में सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश अधिकारियों व इंजीनियरों को दिये। पीएमजीएसवाई के ईई को गैंवाली गांव में स्वयं मौके पर रहकर संपर्क पुलिया जल्द से जल्द तैयार करवाने को कहा। बैठक में एसई लोनिवि केएस नेगी ने बताया कि 31 अक्तूबर तक विभिन्न डिविजनों के अंतर्गत 1051 किलोमीटर की सड़कों पर 383 किलोमीटर में पेचवर्क कार्य किए जाने के लिए चिह्नित कर कार्य शुरू कर दिया गया है। जिस पर डीएम ने कहा कि पेचवर्क कार्य 15 अक्तूबर तक पूरा कर लिया जाए। रोड़ रिपेयर कार्यों की रिपोर्ट एवं जियोटैग फोटोग्राफ्स प्रतिदिन एडीएम एवं संबंधित एसडीएम को साझा करें। एडीएम और एसडीएम उनकी चेकिंग कर रिपोर्ट डीएम कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे। सेल्फी लेते समय दुर्घटनाओं की रोकथाम को सुरक्षा की दृष्टिगत डेंजर जोन चिन्हित कर चेतावनी बोर्ड लगाए जाने के संबंध में निर्देशित किया। जिसे लेकर बताया बताया गया कि नरेंद्रनगर डिविजन के अंतर्गत नरेंद्रनगर-रानी पोखरी मोटर मार्ग, औंणी बैंड सहित चार स्थानों पर बोर्ड लगाये गये हैं। अन्य डिवीजनो के अंदर भी स्थान चिन्हित कर चेतावनी बोर्ड लगाए जाने की कार्यवाही गतिमान है। इस पर डीएम ने जियोटैग फोटोग्राफ्स साझा करने को कहा। स्लाइडजोन पर वृक्षारोपण करने, ग्रामीण मार्गों पर मेजर डेंजर जोन चिन्हित करने, एनएच-58 पर रोड़ स्लोप चेक करने एवं नई टिहरी शहर क्षेत्रान्तर्गत बरसात के बाद खराब हुई सड़कों को ठीक करने को कहा। बीआरओ के अधिकारी को भूमि मुआवजा के प्रकरणों के निस्तारण को आवश्यक कार्यवाही कर बजट जारी करवाने को कहा गया। एआरटीओ सतेंद्र राज ने माह जनवरी से अगस्त 2025 तक जनपद क्षेत्रांतर्गत हुई दुर्घटनाओं, चेकिंग अभियान, चालान, दुर्घटना में प्रभावितों को आर्थिक सहायता दिए जाने एवं सड़क सुरक्षा को लेकर की गई कार्यवाही से अवगत कराया। बैठक में एडीएम एके सिंह, एसडीएम संदीप कुमार, सीओ टिहरी ओसिन जोशी, एसीएमओ दीपा रुबाली, ईई लोनिवि चंबा जगदीश खाती, डीटीडीओ एसएस राणा, एई बीआरओ सुरेंद्र सिंह, एई एनएच श्रीनगर एनएस बिष्ट, एई एनएच देहरादून मोहम्मद अमीर, एसएलएओ कार्यालय से बीना सेमवाल आदि मौजूद रहे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.