नई टिहरी। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम मूयर दीक्षित ने सड़क सुरक्षा-जीवन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विभागों को काम करने के निर्देश दिए। सड़क सुरक्षा से जुड़े विभागों को स्पीड डिस्प्ले बोर्ड लगाने के साथ ही आटोमैटिक चालान की व्यवस्था पुख्ता करने को आदेशित किया। जिला मुख्यालय पर वीसी कक्ष में डीएम की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समित की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने एनएच-7 पर तोताघाटी के पास एवं एनएच-34 ताछला के पास कुल 2 स्पीड डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाने के निर्देश दिए। जिस पर एआरटीओ ने बताया कि डिस्प्ले बोर्ड स्थापित हो रहे हैं। डीएम ने बीआरओ के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नरेन्द्रनगर के पास काफी समय से दीवार क्षतिग्रस्त है तथा यात्रा सीजन से पूर्व इस कार्य को पूर्ण कर लें। हिण्डोलाखाल में भूस्खलन क्षेत्र में सड़क मरम्मत का कार्य तत्काल करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर स्लोप ट्रीटमेंट का कार्य पूर्ण हो गया है। वहां मार्ग से मलबा आदि हटा दिया जाए। जिन स्थानों पर निर्माण कार्य गतिमान है, वहां पर यातायात की सुरक्षा के लिए पर्याप्त बोर्ड, टेप व फ्लैग लगाकर निर्माण सामग्री को समुचित ढंग से मार्ग के किनारे रखे तथा सभी कार्यस्थलों पर निर्धारित मानकों के अनुरूप प्रोजेक्ट बोर्ड भी स्थापित करें। साथ ही उन्होंने यातायात नियमों की उल्लघना करने पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि मनोज बिष्ट, एआरटीओ सत्येन्द्रराज, ईई लोनिवि चम्बा जगदीश खाती, कीर्तिनगर धीरेन्द्र कुमार, थत्यूड़ सोनू त्यागी, बीआरओ एवं पुलिस विभाग व सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।