हरिद्वार। नगर निगम सभागार में फेरी समिति के सदस्यों के साथ बैठक में फिर से सर्वे कर स्ट्रीट वेंडरों को चिन्हित वेंडिंग जोनों में बसाने और व्यवस्थित करने की कार्रवाई में तेजी लाने की बात कही गई। स्ट्रीट वेंडरों को रोड़ी बेलवाला, पंतदीप, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, अपर रोड, ज्वालापुर, हरिद्वार, कनखल इत्यादि क्षेत्रों में बसाने पर जोर दिया गया। बैठक की अध्यक्षता नगर स्वास्थ्य अधिकारी गंभीर सिंह तालियान ने की। उन्होंने कहा कि डीएम और नगर आयुक्त के निर्देशन में रजिस्टर्ड सभी रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को पूर्व के चिन्हित वेंडिंग जोन में व्यवस्थित और स्थापित किया जाएगा। बैठक में फेरी समिति के सदस्यों की ओर से दिए गए सुझाव को उच्च अधिकारियों के समक्ष प्रेषित कर आगे के दिशा निर्देश पर योजना बनाकर तरीके से कारवाई की जाएगी।