उत्तरकाशी। मोरी ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शुक्रवार को आशा सम्मेलन में उत्कृष्ट कार्य करने वालीं आशा वर्करों का सम्मान किया गया। मौके पर आशा वर्करों ने पुरोला विधायक को ज्ञापन प्रेषित कर मानदेय बढ़ाने एवं स्वास्थ्य केन्द्रो में उपचार के दौरान स्वास्थ्य जांचे निशुल्क करने की उठाई। सम्मेलन में 27 आशा कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। शुक्रवार को आकांक्षी ब्लॉक मुख्यालय मोरी के सीएचसी में आयोजित आशा सम्मेलन का शुभारंभ पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने बतौर मुख्य अतिथि किया। इस मौक पर उन्होंने आशा वर्करों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्यायों के प्रति सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वह आशा कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सदन में रखेंगे। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरोला को उप जिला चिकित्सालय बनाने के लिए 43 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जिसका शासनादेश भी जारी हो गया है। जल्द ही भवन निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जायेगी। वहीं मोरी अस्पताल के भवन निर्माण की कार्यवाही गतिमान है। इस अवसर पर सीएमओ डा.बीएस रावत, डिप्टी सीएमओ रमेश आर्या, ब्लाक प्रमुख बचन सिंह पंवार, डाक्टर नितिश रावत, सुलोचना गोंड, रमेश चौहान, सुरेंद्र सिंह, वरदान सिंह, सचिन नौटियाल, जयचंद्र सिंह रावत ,संजय रावत आदि मौजूद रहे।