हरिद्वार। सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर जन सेवा थीम पर आधारित बहुद्देशीय शिविरों का आयोजन करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने निर्देश दिए हैं। बुधवार को रोशनाबाद स्थित विकास भवन में अधिकारियों की बैठक में उन्होंने कहा कि 23 मार्च को ऋषिकुल में एक कार्यक्रम आयोजित होगा। 24 से 30 मार्च तक जनपद की प्रत्येक विधानसभा और ब्लॉक स्तर पर बहुद्देशीय शिविर और चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा। सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर और उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों की सफलता की कहानियां साझा की जाएंगी। इसके अलावा, सांसदों, विधायकों, और सम्मानित जनप्रतिनिधियों को भी कार्यक्रमों में आमंत्रित किया जाएगा।