नई टिहरी। उत्तराखंड बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम के सौजन्य से सोशल विकास टेक्निकल फाउंडेशन नई टिहरी की ओर से आयोजित चार माह के ब्यूटीशियन, कंप्यूटर और सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया। जिसमें कुल 60 महिलाओं और युवतियों ने शिरकत की। संस्थान की ओर से उन्हें प्रमाणपत्र देकर स्वरोजगार शुरू करने की जानकारी दी गई। बुधवार को नई टिहरी में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत,सामाजिक कार्यकर्ता कुंवर सिंह सजवाण और अपर जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन चौहान ने प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर समापन किया। कहा कि भाजपा सरकार स्किल डेवलपमेंट को वरीयता देकर लोगों को हुनरमंद बना रही है।
अपर समाज कल्याण अधिकारी चौहान ने विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि स्किल विकास के लिए अनेक कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए आगे भी ऐसे कार्यक्रम चलाने की अपील की। संस्थान के निदेशक धीरेंद्र भंडारी ने बताया कि 60 प्रतिभागियों में 20 प्रतिभाग एससी वर्ग और अन्य सामान्य वर्ग के थे। जिन्हें ब्यूटीशियन, कंप्यूटर बेसिक कोर्स और सिलाई का गहन प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद सफल प्रतिभाग स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार कर सकते हैं। उन्होंने संस्थान की उपलब्धि से रूबरू कराया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय कठैत,पंकज बरवाण,प्रशिक्षक मनीषा, रिंकी आदि मौजूद थे।