रुद्रपुर। सितारगंज में नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी सरफराज अहमद राजू ने रविवार को नामांकन कराया। उनकी पत्नी रिहाना बानो ने भी नामांकन कराया है। रविवार को आरओ कार्यालय में अध्यक्ष पद के दो निर्दलीय प्रत्याशियों के अलावा 13 वार्डों के 23 सभासद प्रत्याशियों ने भी नामांकन कराया है। निर्दलीय प्रत्याशी सरफराज अहमद ने कहा कि उनके पिता अनवार अहमद दो बार पालिकाध्यक्ष और माता परवीन बेगम एक बार चेयरमैन रहकर सेवा कर चुकी हैं। वह उनके पदचिह्नों पर चलकर जनसेवा के लिए जनता के बीच पहुंचे हैं।