नई टिहरी। सार्वजनिक जनहित मंच ने सीएचसी बागी में विशेषज्ञ डॉक्टरों के पदों सहित लैब और एक्स रे टेक्नीशियन, वार्ड ब्वॉय, सफाईकर्मियों के पदों को भरे जाने की मांग करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को ज्ञापन भेजा। तहसीलदार देवप्रयाग सूरजपाल सिंह रावत के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में सीएचसी बागी की चिकित्सा व्यवस्था की खराब स्थिति पर चिंता जताई गई। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य जगदीश चन्द्र आर्य की अगुवाई में मंगलवार को भरपूर पट्टी के ग्राम पंचायत प्रशासक और महिलाओं ने तहसील मुख्यालय पर सीएचसी बागी में स्टाफ की कमी को लेकर प्रदर्शन किया। ज्ञापन में कहा गया कि सीएचसी बागी में पर्याप्त चिकित्सा स्टाफ और उपकरणों का अभाव है, जिसके कारण मरीजों को श्रीनगर और ऋषिकेश रेफर कर दिया जाता है। यह अस्पताल देवप्रयाग नगर और टिहरी, पौड़ी जिले के चाका, भरपूर, डाण्डा नागराजा, कोट सहित अन्य क्षेत्रों के हजारों की आबादी के लिए एकमात्र चिकित्सा केंद्र है। मंच ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों और स्टाफ के अभाव में गरीब जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर बीस दिनों में उनकी मांगें पूरी नहीं की जातीं तो सीएचसी बागी, तहसील मुख्यालय और राजमार्ग पर जन आंदोलन शुरू किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में विनोद टोडरिया, अरविंद जियाल, अनिल सिंह, मीना देवी, राजेश्वरी देवी, दिनेश चौहान समेत अन्य लोग शामिल थे।