विकासनगर। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ओपीडी से लेकर एक्स-रे रूम तक सभी का निरीक्षण कर अधिकारियों-कर्मचारियों को उचित निर्देश दिए। सुबह ग्यारह बजे एसीएमओ डॉ. दिनेश चौहान अचानक सीएचसी पंहुचे। जहां उन्होंने लेबर रूम, लैब, इमरजेंसी रूम, एक्स-रे, ओपीडी, स्टोक रूम सहित पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के सभी स्टाफ से मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने आयुष्मान योजना के तहत खोले गए हेल्थ केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया। इस मौके सीएचसी साहिया के अधीक्षक डॉ. विक्रम सिंह तोमर, आयुष्मान विभाग के असिस्टेंट अधिकारी दीपक सहल, विशाल शर्मा, जसविंदर कालरा, मोनिका नेगी मौजूद रहे।