हरिद्वार। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने पथरी थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने सरकारी सम्पत्ति अभिलेखों, कारतूसों की मात्रा, उनके रख रखाव का निरीक्षण कर थाना परिसर का भ्रमण किया। निहारिका सेमवाल ने थाने के अर्धवार्षिक निरीक्षण के दौरान कार्यालय आवास बैरक तथा रसोई घर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशासनिक कार्य प्रणाली में और अधिक सुधार के लिए पुलिस कर्मियों से और अधिक सहयोग की बात कही। उन्होंने नागरिकों से बेहतर संवाद स्थापित करने पीडि़तों को न्याय दिलाने, घटनाओं को अंकित करने, असामाजिक तत्वों तथा अपराधिक तत्वों पर कड़ी निगरानी तथा नियमित गश्त करने के निर्देश दिए। बताया कि निरीक्षण में कुछ खामियां पाई गई हैं। उन्हें तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं। इ दौरान एसओ रविन्द्र कुमार, चौकी प्रभारी फेरुपुर सुधांशु कौशिक आदि मौजूद रहे।