Wednesday, November 5, 2025

Latest Posts

सीडीओ आकांक्षा कोंडे ने की जल निकाय पुनर्जीवन कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक


  • हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे द्वारा नीति आयोग के आकांक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम के अंतर्गत जल निकाय पुनर्जीवन कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक विकास भवन में आयोजित की गई। बैठक में अवगत कराया गया कि कुल 50 जल निकाय पुनर्जीवन कार्यों में से 40 कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं। तथापि, कार्य पूर्ण होने के पश्चात भी संबंधित सूचनाएं Avani Gramin App पर अपलोड नहीं की गई हैं। इस गंभीर लापरवाही पर मुख्य विकास अधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई।
    मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी जल निकायों से संबंधित अद्यतन सूचनाएं आज दिनांक 24 सितम्बर 2025 की शाम तक अनिवार्य रूप से नीति आयोग के निर्धारित पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएं। ऐसा न होने की स्थिति में संबंधित विभागों के विरुद्ध कठोर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
    खंड विकास अधिकारी बहादराबाद की लापरवाही पर असंतोष व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने उनका वेतन तत्काल प्रभाव से रोकने के निर्देश दिए। तथा प्रत्येक जल निकाय की “Before” एवं “After” स्थिति की फोटोग्राफ्स भी आज ही पोर्टल पर अपलोड कर दी जाएं।
    मुख्य विकास अधिकारी ने स्पष्ट कहा कि आकांक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम की सफलता राज्य सरकार एवं नीति आयोग की सर्वोच्च प्राथमिकता है, अतः किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि भविष्य में इस प्रकार की चूक की पुनरावृत्ति किसी भी दशा में नहीं होनी चाहिए।
    बैठक में मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भंडारी, अधि. अभियंता लघु सिंचाई भरत राम, अपर सांख्यिकी अधिकारी सुभाष सिंह शाक्य, नवीन कुमार, खंड विकास अधिकारी बहादराबाद, सहायक अभियंता सिंचाई वाई.एस. तोमर, लघु सिंचाई विद्याधर पाण्डेय तथा सहायक विकास अधिकारी पंचायत विजेंद्र सैनी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.