Monday, December 23, 2024

Latest Posts

सीडीओ नंदन कुमार की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत नौटी में लगा बहुउद्देश्यीय शिविर


-क्षेत्रीय जनता ने रखी 58 समस्याएं, 27 मौके पर निस्तारित।
-समाज कल्याण विभाग से बुजुर्ग आलम सिंह मिली कान सुनने की मशीन
-नौटी में बहुउद्देश्यीय शिविर लगाने पर क्षेत्रीय जनता ने जताया आभार।
चमोली। विकासखंड कर्णप्रयाग के ग्राम पंचायत नौटी में शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में क्षेत्रीय जनता ने 58 समस्याएं दर्ज की। जिसमें से 27 समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल एवं ब्लाक प्रमुख चन्द्रेशवरी देवी भी मौजूद रहे। शिविर में विभागीय स्टॉलों के माध्यम से तमाम प्रमाण पत्र जारी करने के साथ ही क्षेत्रवासियों को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। विभागीय स्टॉलों पर 354 से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने शिविर में लगे विभागीय स्टालों का निरीक्षण किया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत बहुउद्देश्यीय शिविरों के माध्यम से आम जनता की शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए निर्धारित समय सीमा के भीतर उसका निराकरण किया जाए। ब्लाक स्तर के अधिकारी समस्याओं का स्थलीय निरीक्षण करें और समस्याओं का प्राथमिकता पर निराकरण करना सुनिश्चित किया जाए। शिविर में नौटी, दुगतोली, सुनार ग्वाड, मलेठी, बैनोली, डुंग्री, धानई, छातोली, झुरकंडे, कृषाल, चौंडली, पुडयाणी आदि गांवों के लोगों ने सडक़, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, आवास, मुआवजा आदि से जुडी समस्याऐं रखी। शिविर में कर्णप्रयाग-नौटी-पैठाणी मोटर मार्ग सुधारीकरण, नौटी-पुनगांव मुख्य मार्ग से डडोली तक मोटर मार्ग, चौंडली-सिलंगी-ल्वीटा निर्माणाधीन. सडक को नंदादेवी राजजात मार्ग बगरखाल से छातोली तक मिलाने, उज्जवलपुर-बैनोली मोटर मार्ग के डुंग्री से बैनोली तक पीएम श्री के अधीन करने, चौंडली सडक का डामरीकरण न होने की समस्या पर मुख्य विकास अधिकारी ने लोनिवि और पीएमजीएसवाई को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन में ग्राम पंचायत मलेठी व पुडियाणी के एससी बस्ती में पेयजल कनेक्शन न मिलने और जलापूर्ति न होने की समस्या पर जल संस्थान और निगम को स्थलीय निरीक्षण करते हुए छूटे हुए सभी घरों में जल संयोजन कराने के निर्देश दिए। क्षेत्र में राशन कार्ड न बनने की समस्या पर पूर्ति अधिकारी को शिविर लगाकर समस्या का समाधान करने को कहा। इस दौरान पीएम आवास, मुआवजा व छात्रवृत्ति न मिलने, पुस्तकालय संचालन, बरसात में क्षतिग्रस्त पैदल रास्ते, गौशाला निर्माण, नाली एवं पुस्ता निर्माण से जुड़ी समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया।
शिविर में पूर्व जिला पंचायत सदस्य भूवन नौटियाल ने नंदादेवी राजजात यात्रा पडाव व यात्रा मार्ग के ढांचागत विकास कै वार्षिक योजनाओं में प्राथमिकता देने, होमस्टे का निर्माण सर्वेक्षण के आधार पर करवाने, नौटी में वेटनरी कालेज खोलने और नौटी-नंदासैण को ईको टूरिज्म के लिए विकसित करने की बात रखी। नौटी ग्राम प्रधान ने नंदादेवी और ऊफराई देवी मंदिर का सौन्दर्यीकरण, मिनि सचिवालय और पंचायत भवन की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट, सार्वजनिक शौचालय निर्माण एवं नंदा देवी मार्ग सुधारीकरण की मांग रखी।
शिविर में एलोपैथिक द्वारा 43, होम्योपैथिक 103 और आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 32 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए नि:शुल्क दवा वितरित की गई। कृषि के स्टाल पर 10, उद्यान के 30 तथा पशुपालन के स्टाल पर 14 काश्तकारों को बीज, खाद एवं दवा वितरण कर लाभान्वित किया गया। पंचायती राज विभाग ने 15 परिवार रजिस्टर की नकल, 02 मृत्यु प्रमाण पत्र और एक पेंशन संबधी समस्या का निस्तारण किया। समाज कल्याण ने 30 विविध समाजिक पेंशन प्रकरणों का सत्यापन, आवेदन और शिकायतों का निस्तारण, एक कान की मशीन और बाल विकास ने 05 लक्ष्मी किट का वितरण किए। सैनिक कल्याण ने 07 पेंशन से जुड़ी पूर्व सैनिकों की समस्या का निराकरण किया। मनरेगा सेल पर 6 बीपीएल प्रमाण पत्र सहित मनरेगा भुगतान संबधी समस्याएं निस्तारित की गई। शिविर में 19 लोगों के आधार कार्ड भी बनाए गए। ग्राम झुरकंडे के बुजुर्ग व्यक्ति आलम सिंह को कान की मशीन दी गई। शिविर में कार्यक्रम का संचालन पूर्व बीकेटीसी उपाध्यक्ष अरुण मैठाणी द्वारा किया गया।
शिविर में कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, ब्लाक प्रमुख चन्द्रेशवरी देवी, जिला पंचायत सदस्य विनोद नेगी, पूर्व जिप सदस्य भुवन नौटियाल, पूर्व बीकेटीसी उपाध्यक्ष अरुण मैठाणी, ग्राम प्रधान रीना नौटियाल, अन्य जन प्रतिनिधि सहित परियोजना निदेशक आनंद सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह, समाज कल्याण अधिकारी धनंजय लिंगवाल, जिला पर्यटन अधिकारी बृजेन्द्र पांडे, परियोजना अधिकारी उरेड सौरभ कुमार एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.