- संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद की उपाध्यक्ष एवं दायित्व धारी राज्य मंत्री मधु भट्ट ने किया उद्घाटन
देहरादून। संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद की उपाध्यक्ष एवं दायित्व धारी राज्य मंत्री मधु भट्ट द्वारा प्रेम नगर, नंद की चौकी स्थित सुभारती विश्वविद्यालय में सुभारती दिवाली मेला 2024 का उद्घाटन किया गया। दिवाली मेले में विश्वविद्यालय के छात्रों ने आर्ट्स के विभिन्न रूपों जैसे फोटोग्राफी पेंटिंग मूर्ति निर्माण वास्तुकला में अपना कौशल एवं निपुणता को बड़े सुंदर ढंग से प्रदर्शित किया। मेले में होटल मैनेजमेंट के विद्यार्थियों द्वारा अपनी पाक कला के माध्यम से स्वादिष्ट पकवान भी बनाए गए थे।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वी सी डॉ राजेश मिश्रा, विद्यालय के सीईओ प्रदीप कुमार शर्मा, ओ एस डी बलवंत बोरा, फाइन आर्ट्स के एचओडी संतोष कुमार, उपनिदेशक प्रजापति नौटियाल, डॉ हिमांशु एरन, रजिस्ट्रार खालिद हसन, होटल मैनेजमेंट के एचओडी आशीष गगत उपस्थित रहे।