Wednesday, July 30, 2025

Latest Posts

स्कालर्स एकेडमी ने जीता फाइनल


कोटद्वार। बलूनी पब्लिक स्कूल में आयोजित कोटद्वार लीजेंड प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का फाइनल स्कालर्स एकेडमी ने जीत लिया है। मंगलवार को हुए फाइनल में स्कालर्स एकेडमी ने कोटद्वार इंडियंस की टीम को 22 रन से हराया। स्कालर्स एकेडमी ने पहले टास जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। एकेडमी के बल्लेबाजों ने फैसले को सही ठहराते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए। एकेडमी की ओर से कप्तान कुलवीर उनियाल ने 41 और नरेंद्र व चंदन ने 26-26 रन बनाए। वहीं कोटद्वार इंडियंस की ओर से अनूप चंदोला और कुलबीर रावत ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोटद्वार इंडियंस की टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 149 रन ही बना पाई और 22 रन से मैच हार गई। स्कालर्स एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए हरवीर ने 4 विकेट चटकाए। मैच के बाद विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.