हरिद्वार। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक महिला को 8.14 ग्राम स्मैक और 1100 रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। महिला के साथी की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन के नजदीक चेकिंग में पैदल जा रही महिला पर शक होने पर उसकी चेकिंग की। महिला के पास से 8.14 ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और नगदी मिली। आरोपी महिला ने अपना नाम दिलशाना पत्नी मोमिन निवासी मच्छी मोहल्ला रुड़की बताया। एसओ पथरी प्रभारी मनोज नोटियाल ने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।