बागेश्वर। चंद्र सिंह शाही राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय असों कपकोट में संचालित देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत विभिन्न कार्य क्षेत्रों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया है। विधायक सुरेश गड़िया ने कहा कि प्रदेश सरकार देवभूमि उद्यमिता योजना के माध्यम से उत्तराखंड के युवाओं में उद्यमिता और स्वरोजगार को बढ़ावा देने का काम कर रही है, जिससे वे सफल उद्यमी बन सकें और राज्य के आर्थिक विकास में योगदान कर सकें। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष गीता ऐठानी, हरीश मेहरा, प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. बीसी तिवारी, तनुज तिरुवा, ममता मेहता, डॉ. मुन्नी जोशी जी, डॉ. दीपिका नेगी आदि मौजूद रहे।