Wednesday, November 5, 2025

Latest Posts

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ


बागेश्वर। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ हो गया है। जिला अस्पताल प्रांगण में जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या, जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह अभियान 17 सितम्बर से दो अक्टूबर तक चलेगा। अभियान के प्रथम दिन जिला अस्पताल परिसर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सज्ञों ईएनटी, बाल रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, नेत्र रोग विशेषज्ञ सहित अन्य चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच की गई। आवश्यक रक्त जांच के सैम्पल लिए गए तथा मानसिक स्वास्थ्य, दिव्यांग प्रमाणपत्र, दंत रोग और अन्य बीमारियों की भी निशुल्क जांच की गई। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर में बीआईएस प्रमाणन संबंधी जानकारी भी दी गई तथा महिला समूहों की सक्रिय भागीदारी रही। इस मौके पर प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम संबोधन जिला अस्पताल में लाइव टेलीकास्ट किया। प्रधानमंत्री ने सेवा, समर्पण और जनकल्याण को केंद्र में रखकर सभी देशवासियों से स्वस्थ भारत-समृद्ध भारत के निर्माण में सहयोग की अपील की। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने स्वयं मरीजों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर समाधान हेतु निर्देश दिए। उन्होंने दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाणपत्र भी वितरित किए। डीएम ने कहा कि इस प्रकार के शिविर जनता को सीधे लाभ पहुंचाने का सबसे सशक्त माध्यम हैं। डीएम ने आगे बताया कि जिले में कुल 101 शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें 82 शिविर आयुष्मान आरोग्य मंदिर में होंगे। अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक टीम नियमित रूप से रिपोर्ट प्रस्तुत करें और यह सुनिश्चित करें कि जनता को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण सेवाएं मिलें। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभा गढिया, सीएमओ कुमार आदित्य तिवारी, चेयरमैन रेडक्रॉस इंद्र सिंह फर्स्वाण, संजय शाह जगती, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विशाखा खेतवाल, सीएमएस डॉ. तपन शर्मा, एसीएमओ दीपक कुमार, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.