Saturday, January 11, 2025

Latest Posts

हरिद्वार के घाटों पर गंगा का जलस्तर बढऩे से लौटी रौनक


हरिद्वार। हरिद्वार में हरकी पैड़ी गंगा घाटों में दोबारा रौनक लौट आई है। श्रद्धालुओं ने जमकर आस्था की डुबकी लगाई है। हरकी पैड़ी सहित अन्य गंगा घाटों पर हर-हर गंगे के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। व्यवस्था बनाने में पुलिसबल मुस्तैदी से तैनात रहा। भीड़ कम होने के कारण किसी भी तरह का कोई ट्रैफिक प्लान को लागू नहीं किया गया। गंगाबंदी के कारण पिछले 20 दिनों से हरकी पैड़ी समेत अन्य घाटों पर जल नहीं था। छोटी दीवाली के दिन ही जल आया था। अगले ही दिन अमावस्या के स्नान पर यात्रियों ने हर-हर गंगे, जय मां गंगे का जयघोष के साथ गंगा स्नान कर पुण्य कमाना की। सप्तऋषि, भूपतवाला, खडख़ड़ी और मध्य हरिद्वार के ललतारौ पुल, पोस्ट ऑफिस और अपर रोड पर अन्य दिनों की अपेक्षा अच्छी खासी भीड़ नजर आई।भीमगोड़ा बैरियर से हरकी पैड़ी के लिए श्रद्धालुओं को पैदल ही जाने दिया गया है। ई रिक्शा, ऑटो, विक्रम को बैरियर से अंदर आने की अनुमति नहीं दी गई। स्थानीय लोगों को दुपहिया वाहनों से जाने दिया गया। भीड़ कम होने के कारण हाईवे पर जाम नहीं लगा। पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थीं।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.