अल्मोड़ा)। नवज्योति इंटर कॉलेज सिनार के पूर्व छात्र वर्तमान में व विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा में कक्षा 9 के छात्र हर्षित बिष्ट का चयन दिनांक 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सोनीपत हरियाणा में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए हुआ है। उनके मार्गदर्शक शिक्षक एवं जिला समन्वयक विज्ञान विनोद कुमार राठौर ने बताया कि हर्षित बिष्ट द्वारा सड़क में चलने वाली गाड़ियों से विद्युत ऊर्जा उत्पन्न करने तथा ऊर्जा का उपयोग स्ट्रीट लाइट तथा आसपास के घरों में करने हेतु क्रियाकारी मॉडल का निर्माण किया गया है तथा दृष्टिहीन व्यक्तियों के रोड क्रॉस करते समय एक्सीडेंट से बचने तथा बिना किसी सहायता के आसानी से रोड क्रॉस करने हेतु एक ऐसी डिवाइस का निर्माण किया है कि जैसे ही दिव्यांग व्यक्ति क्रॉसिंग पर पहुंचेगी वहां पर उसके हाथ में लगी हुई डिवाइस में तब वाइब्रेशन शुरू होगा तथा जब क्रॉसिंग पर रेड लाइट जली होगी तो साथ ही उसकी डिवाइस में सायरन भी बजेगा ताकि वह समझ जाएगा की रेड लाइट है तथा वह आसानी से रोड क्रॉस कर सकता है। फुटपाथ पर जहां ट्रैफिक लाइट होगी वहां का स्थान कुछ उठा हुआ होगा ताकि दृष्टि बाधित व्यक्ति को पता चल जाए की क्रॉसिंग आ गई है। एनसीईआरटी द्वारा उनके द्वारा बनाए गए मॉडल का चयन राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी 2024 के लिए किया गया है। सोनीपत हरियाणा में दिनांक 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलने वाली राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में हर्षित बिष्ट द्वारा मार्गदर्शक शिक्षक विनोद कुमार राठौर के साथ मॉडल को प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने अपना मॉडल परिवहन एवं संचार विषय में तैयार किया है। हर्षित की इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी अल्मोड़ा आलोक कुमार पांडे, मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेश सयाना, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक चंदन सिंह बिष्ट, प्रधानाचार्य नव ज्योति इंटर कॉलेज सिनार जय नारायण, प्रधानाचार्य उमेश चंद्र पांडे, राजेश बिष्ट, धीरज पाठक, डा. प्रभाकर जोशी, डा. भुवन चंद्र पांडे, प्राचार्य डाइट गोपाल सिंह गैड़ा, डा. कपिल नयाल आदि ने छात्र की सफलता पर बधाई देने के साथ-साथ उसको शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।