हाईवे पर केमिकल का टैंकर बना आग का गोला
पौड़ी। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर मंगलवार सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गई जब मूल्यागांव और पाली गांव के बीच केमिकल से भरे एक टैंकर में अचानक आग लग गई। चालक ने टैंकर से कूदकर जान बचाई। आग इतनी विकराल थी कि इसे बुझाने के लिए श्रीनगर से फायर सर्विस की टीम बुलानी पड़ी। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाई जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। मंगलवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर केमिकल से भरे एक टैंकर में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही देवप्रयाग थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत बहुगुणा और भल्लेगांव चौकी की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। टैंकर में शराब बनाने वाला केमिकल भरा होने के कारण आग विकराल हो गई थी। ऐसे में आग बुझाने के लिए श्रीनगर से फायर सर्विस की टीम को मौके पर बुलाया गया। पुलिस और फायर ब्रिगेड के संयुक्त प्रयासों के बाद आग बुझाई जा सकी। पुलिस ने बताया कि टैंकर हरिद्वार जनपद के बहादराबाद से स्पिरिट भरकर टिहरी जिले के कीर्तिनगर की ओर जा रहा था। टैंकर चालक ऋषिपाल सिंह, पुत्र सुरेंद्र सिंह, निवासी ग्राम बठाला, जिला गुरदासपुर (पंजाब) चला रहा था। आग लगने पर चालक ने टैंकर को सड़क किनारे खड़ाकर कूदकर अपनी जान बचा ली। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। समय से पुलिस ने आग बुझा दी और चालक भी सुरक्षित है।


