Sunday, April 20, 2025

Latest Posts

हाउसिंग सोसायटी पंजीकरण के विरोध में उतरे सभासद


विकासनगर। नगर पालिका क्षेत्र में हाउसिंग एंड रेजिडेंशियल सोसायटी के पंजीकरण को लेकर शुरू हुआ विवाद दूसरे दिन भी चर्चाओं में रहा। गुरुवार को सभासदों और अध्यक्ष के बीच इस मुद्दे को लेकर हुई तीखी बहस के बाद शुक्रवार को सभासदों ने अधिशासी अभियंता के सामने भी अपना विरोध दर्ज किया। सभासदों ने ईओ को ज्ञापन सौंपकर बताया कि नगर पालिका में हाउसिंग सोसायटी का पंजीकरण नहीं किए जाना चाहिए। नगर पालिका क्षेत्र में हाउसिंग सोसायटी के पंजीकरण किए जाने का निर्णय पालिकाध्यक्ष ने लिया था। पालिकाध्यक्ष का कहना है कि इस आशय का प्रस्ताव पहली बोर्ड बैठक में रखा गया था, जिसे आम सहमति से पारित किया गया। शुक्रवार को अधिशासी अधिकारी के कार्यालय पहुंचे सभासदों ने बताया कि बोर्ड बैठक में ऐसा कोई विषय सामने नहीं आया था। लिहाजा अगली बोर्ड बैठक तक हाउसिंग सोसायटी के पंजीकरण के संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की जानी चाहिए। साथ ही सभासदों ने यह भी कहा कि बोर्ड बैठक की प्रोसेडिंग बोर्ड बैठक वाले दिन ही मिनट बुक मे दर्ज की जाएं, जिससे भविष्य में बैठक से अलग प्रस्तावों को शामिल करने की गुंजाइश न रहे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.