विकासनगर। हिम फाउंडेशन संस्था ने सोमवार को चकराता के पुरोड़ी में गरीब परिवारों के बच्चों और महिलाओं को गरम कपड़े बांटे। लोगों ने इसके लिए फाउंडेशन का आभार जताया। इस अवसर पर समाजसेवी रीता चौहान ने कहा कि हिम फाउंडेशन क्षेत्र के लोगों का सहयोग करती रहेगी। संस्था के सदस्य कुन्दन सिंह चौहान ने कहा कि हिम फाउंडेशन संस्था के संस्थापक अजय बहुगुणा समय-समय पर क्षेत्र के लोगों की मदद करते रहे हैं। इस अवसर पर शमशेर सिंह चौहान, बलवीर सिंह और सरिता आदि मौजूद थे।


