अल्मोड़ा। जनपद की एसओजी व कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने डेढ़ लाख लाख से अधिक कीमत की स्मैक के साथ एक तस्कर को दबोचने में सफलता हासिल की है। एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाकर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं एएनटीएफ, एसओजी टीम को नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गए हैं। इसी क्रम में बुधवार की रात्रि में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा जगदीश चन्द्र देउपा व एसओजी प्रभारी भुवन जोशी के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस व एसओजी टीम द्वारा संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया हुआ था। इस दौरान एकान्त रेस्टोरेन्ट पांडेखोला के पास कमल जोशी (35 वर्ष) पुत्र स्व. कैलाश चन्द्र जोशी निवासी एकान्त रेस्टोरेन्ट पांडेखोला, अल्मोड़ा के कब्जे से 5.31 ग्राम स्मैक व स्मैक बेच कर कमाए गए 6,390 रुपये बरामद किए। स्मैक बरामद होने पर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई। बरामद स्मैक की कीमत 1.59 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी युवक नशे का आदी बताया जा रहा है व आरोपी के विरुद्ध कोतवाली अल्मोड़ा में तीन मामले पूर्व में पंजीकृत हैं। यहाँ गिरफ़्तारी टीम में कोतवाली अल्मोड़ा से एएसआई नीरज सिंघल, हेड कांस्टेबल मोहन चंद्र त्रिकोटी तथा एसओजी से कांस्टेबल इरशाद उल्ला, विरेन्द्र सिंह बिष्ट शामिल रहे।