हरिद्वार। सोमवार को दिन भर डाक कांवड़ वाहनों की रवानगी होती रही। सोमवार को भारी डाक कांवड़ वाहन की कमी रही। जबकि, दोपहिया डाक कांवड़ वाहन बड़ी संख्या में पहुंचे। पुलिस प्रशासन का दावा है कि सोमवार को 12 घंटे में करीब 55 हजार भारी डाक कांवड़ वाहन और आठ लाख दोपहिया डाक कांवड़ वाहन हरिद्वार पहुंचे। हालांकि, दोपहिया डाक कांवड़ वाहनों का आने का सिलसिला लगातार जारी है। पांच लाख वाहनों की रवानगी भी हो चुकी है। बुधवार को शिवरात्रि है। इसलिए भारी डाक कांवड़ वाहन लेकर पहुंचे दूर दराज के कांवड़िये सोमवार को तेजी से रवाना होते रहे। मंगलवार देर शाम तक दोपहिया डाक कांवड़ वाहन जलाभिषेक के दिन रवाना हो जाएंगे।
पिछले सात वर्षों की डाक कांवड़ वाहन स्थिति
वर्ष 2016 में 43 हजार बड़े, 90 हजार हल्के एवं 33 हजार दोपहिया वाहन
वर्ष 2017 में 40 हजार बड़े, तीन लाख हल्के एवं 1.50 हजार दोपहिया
वर्ष 2018 में 39 हजार बड़े, 4 लाख हल्के एवं 2.50 लाख दोपहिया वाहन
वर्ष 2019 में 2.38 लाख बड़े, 10 लाख हल्के एवं दोपहिया वाहन
वर्ष 2022 में 2.51 लाख बड़े, 11 लाख हल्के एवं दोपहिया वाहन
वर्ष 2023 में 2.70 लाख बड़े, 11.50 लाख हल्के एवं दोपहिया वाहन
वर्ष 2024 में 3.10 लाख बड़े, 12.40 लाख हल्के एवं दोपहिया वाहन