विकासनगर। किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट आगामी 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास कूच करेगा। यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर ने किसानों को अधिक से अधिक संख्या में कूच में शामिल होने का आह्ववान किया। सोमवार को यूनियन की एक पंचायत महमूद नगर शंकरपुर सहसपुर में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हाजी मुस्तकीम के आवास पर आहूत की गई। पंचायत में किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने अभी तक उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज मात्र तीस रुपये बढ़ाए हैं। जबकि यूनियन गन्ने का मूल्य पांच सौ रुपये प्रति कुंतल की मांग कर रहा है। बताया कि जब तक गन्ने का मूल्य 500 नहीं होता है तब तक किसान खुशहाल नहीं होगा। इसके साथ ही अभी तक किसानों का बकाया भुगतान नहीं हो पाया है। कहा कि यूनियन सरकार से मांग कर रही है कि किसानों का बकाया भुगतान जल्द किया जाए, पहाड़ी क्षेत्र के किसानों को कृषि यंत्र मुफ्त दिए जाए, किसानों को साठ वर्ष के बाद दस हजार रुपये प्रति माह पेंशन दिया जाए, पहाड़ी किसानों को मंडी तक ट्रांसपोर्ट दिया जाए। कहा कि इसके साथ ही यूनियन की ऐसी 24 सूत्री मांगे हैं, जिसको लेकर यूनियन आगामी 13 दिसंबर को सीएम आवास कूच करने जा रहा है। उपस्थित किसानों से उन्होंने सीएम कूच में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन त्यागी, युवा प्रदेश अध्यक्ष अंकित चौहान, जिला अध्यक्ष संदीप चौहान, युवा जिला अध्यक्ष सलीम हसन, चंदन त्यागी, अजय त्यागी, जुल्फकार, अभिषेक राणा, जाबीर अमजद, मनोविराज सिंह, डॉ. राजेंद्र, राजकुमार कौशिक, खलील सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।


