अल्मोड़ा। जनपद में नशे के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चलाए हुए है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत मंगलवार रात कोतवाली और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक और स्मैक तस्कर को दबोचने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार युवक के पास से करीब पौने तीन लाख रुपये कीमत की 08.75 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है। मंगलवार रात हीराडुंगरी चौराहे के पास पुलिस टीम चेकिंग अभियान पर थी। संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर एक युवक को रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से अवैध स्मैक बरामद की गई। युवक की पहचान अक्षय सिंह (32 वर्ष), पुत्र शेर सिंह, निवासी पूर्वी पोखरखाली, अल्मोड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बरामद की गई 08.75 ग्राम स्मैक की अनुमानित बाजार कीमत 2,62,500 रुपये बताई गई है। यहाँ पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार, कांस्टेबल विमल टम्टा, राजेश भट्ट, राकेश भट्ट और इरशाद उल्ला शामिल रहे।