ऋषिकेश। भारतीय ग्रामोत्थान संस्था की ओर से गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बीस महिलाओं को जूट बैग, सिलाई प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र वितरित किया। ये महिलाएं पिछले एक माह से प्रशिक्षण ले रही थीं। गुमानीवाला स्थित रूषा फार्म में समापन समारोह का शुभारंभ पूर्व मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने किया। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं को आगे भी इस कार्य में निरंतरता बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया। कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल फॉर वोकल का मंत्र चरितार्थ होता है। जिस प्रकार से अमेरिका के टैरिफ को पीएम मोदी ने साधते हुए स्वदेशी अपनाओ का अभियान चलाया है, यह कार्यक्रम उनके अभियान को गति देगा। भारतीय ग्रामोत्थान संस्था के प्रभारी अनिल चंदोला ने बताया कि यह प्रशिक्षण जेआरसीपीसी स्कीम के तहत कराया गया, जो तीन चरणों बेसिक, एडवांस और डिजाइन में संचालित हुआ। बेसिक और एडवांस प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर विमला नेगी द्वारा दिया गया, जबकि डिजाइन का प्रशिक्षण नेशनल जूट बोर्ड, कोलकाता की डिजाइनर माधवी विश्वास ने दिया। मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य रूकम व्यास, सेवानिवृत्त प्रबंधक उद्योग विभाग सुरेन्द्र सिंह नेगी, संस्था के जनसंपर्क अधिकारी नरेन्द्र कुकशाल, राम सेवक रतूड़ी, बीना भट्ट, शशि सेमल्टी, ममता नेगी आदि उपस्थित रहे।