- शहरी विकास मंत्री ने ग्रामीणों को दिलाई स्वच्छता की शपथ
ऋषिकेश। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने स्वच्छ व सुंदर जोगीवाला माफी अभियान के तहत 450 ग्रामीणों को कूड़ेदान बांटे। उन्होंने ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। गुरुवार को ग्रामसभा जोगीवाला माफी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने स्वच्छ जोगीवाला माफी, सुंदर जोगीवाला माफी अभियान के तहत 450 ग्रामीणों को कूड़ेदान वितरित किए। उन्होंने लोगों से कूड़ा कूड़ेदान में ही डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। पीएम के स्वच्छ भारत मिशन अभियान में देश का प्रत्येक नागरिक अपना सहयोग प्रदान कर रहा है। इस दौरान सभी ग्रामीणों को उन्होंने स्वच्छता की शपथ दिलाई। मौके पर ग्राम प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा, शैलेन्द्र रांगड़, समा पवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री, अनिता राणा, सरदार बलविंदर सिंह, अम्बर गुरुंग आदि उपस्थित रहे।