रुद्रपुर। एएनटीएफ कुमांउ यूनिट ने पुलभट्टा बॉर्डर पर बरेली से तस्करी कर लायी जा रही 275 ग्राम स्मैक बरामद की। एएनटीएफ ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलभट्टा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मंगलवार को एएनटीएफ को सूचना मिली कि दो व्यक्ति बरेली की तरफ से स्मैक लेकर आ रहे है। वह पुलभट्टा में किसी को सप्लाई देने के फिराक में है। जिसके बाद एएनटीएफ ने स्थानीय पुलिस को सूचना की जानकारी दी। पुलिस की दोनों टीम ने पुलभट्टा में बरेली रोड स्थित क्राउन होटल के निकट दो संदिग्ध व्यक्तियों को खड़े देखा। टीम ने दोनों को रोक कर उनकी तलाशी ली। उनके पास से 275 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपियों ने अपना नाम वीरपाल पुत्र भूपराम निवासी ग्राम नूरपुर विजरुक थाना विसारतगंज बरेली और शेर सिह पुत्र रामचन्द्र निवासी ग्राम किनोना पो. कुंडलिया फैजल्लापुर थाना अलीगंज बरेली बताया। पूछताछ के दौरान शेर सिंह ने बताया कि वह लोग चन्द्रसेन पुत्र छोटे लाल निवासी ग्राम किनौना अलीगंज बरेली से स्मैक लेकर उत्तराखंड में बेचने आए थे। पुलभट्टा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।