Saturday, January 11, 2025

Latest Posts

वैज्ञानिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से भरपूर होगा युवा महोत्सव: आर्या


देहरादून। राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में युवा महोत्सव को आगाज शनिवार को नौ नवंबर की शाम से होगा। जो 14 नवंबर तक चलेगा। विभाग के स्तर पर युवा महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि युवा महोत्सव वैज्ञानिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से भरपूर होगा। युवा महोत्सव के संबंध में शनिवार को सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि महोत्सव का विधिवत उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नौ नवंबर की शाम छह बजे करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन भी होने जा रहा है, इसलिए युवा महोत्सव कि थीम में राष्ट्रीय खेल भी शामिल किए गए हैं। इसके अंतर्गत महोत्सव के पहले दिन मलखंब और पि_ू जैसे खेल प्रदर्शित किए जाएंगे, ताकि लोगों को खेलों और विशेषकर हमारे देसज खेलों के प्रति आकर्षित किया जा सके। मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि युवा महोत्सव की इस वर्ष की थीम इनोवेशन इन स्पोर्ट्स साइंस पर आधारित है, जिसके लिए महोत्सव में स्पोर्ट्स साइंस की प्रदर्शनी भी लगेगी। इसका लाभ यह होगा कि हमारी युवा पीढ़ी को खेल और विज्ञान का समग्र ज्ञान प्राप्त हो सकेगा। युवा महोत्सव में खानपान को भी विशेष स्थान दिया गया है और खासतौर पर पहाड़ी व्यंजनों कि व्यवस्था की गई है। साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए भी कई स्पोर्टिंग ऐक्टिविटीज़ भी रखी गई हैं।
खेल मंत्री ने कहा यह महोत्सव का समापन बाल दिवस यानी 14 नवंबर को होगा और राष्ट्रीय खेलों के प्रचार-प्रसार के लिए रखी गई ऑनलाइन ऑ$फलाइन प्रतियोगिता के विजेताओं को भी उसी दिन पुरस्कृत किया जाएगा। मंत्री रेखा आर्या के मुताबिक युवा महोत्सव को एक उद्देश्यपरक और मनोरंजन से परिपूर्ण कार्यक्रम बनाने का प्रयास किया गया है, जिसमें सांस्कृतिक, तकनीक व वैज्ञानिक, मोटिवेशनल स्पीकर और स्टार्टअप की जानकारियों को युवाओं तक पहुंचाया जाएगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम
खेल मंत्री ने कहा युवा महोत्सव में 10 नवम्बर के बाद अगले चार दिनों तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिसमें गायक पवनदीप राजन, पांडवास बैंड, मीना राणा, विवेक नौटियाल समेत कई अन्य लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.