रुडक़ी। शहर में फाइनेंसर की मौत के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी के तहरीर पर पार्टनर के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह बिष्ट खुद मामले की जांच कर रहे हैं। रुडक़ी कोतवाली को सुभाष नगर निवासी पूनम रानी ने तहरीर देकर बताया कि पति विवेक दत्त शर्मा छह नवंबर को अपने पार्टनर मनीष पुत्र मनोज निवासी साउथ सिविल लाइंस के घर पर गए थे। जहां पर मनीष का परिवार मौजूद था। इस बीच वह मनीष के पिता मनोज के साथ पार्टी कर रहे थे। तभी मनोज के साथ किसी बात पर कुछ कहासुनी हो गई । जिसके बाद वह अपने गांव जाने की बात कहकर वहां से चले गए थे। लेकिन रात करीब दस बजे के आसपास पार्टनर मनीष घर पहुंचा था। जहां पर दोनों पार्टनरों के बीच कहासुनी के बाद हाथापाई हो गई थी। इस बीच पार्टनर मनीष की पिस्टल से चली गोली लगने से पति विवेक की मौत हो गई थी। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने पति की मौत को संदिग्ध मानते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया था। पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को परिवार को शव मिला था। जिसके बाद परिवार के लोगों ने पति विवेक का अंतिम संस्कार कर दिया था। इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मृतक फाइनेंसर विवेक दत्त शर्मा की पत्नी की तहरीर के आधार पर पार्टनर मनीष पुत्र मनोज निवासी साउथ सिविल लाइंस के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।