विकासनगर। सेलाकुई पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 26 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। बरामद स्मैक की कीमत करीब आठ लाख रुपये बताई जा रही है। एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से उसे जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष सेलाकुई शैंकी कुमार ने बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि के तहत चलाए जा रहे अभियान के तहत सेलाकुई पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान एक आरोपी सागर पुत्र फूल सिंह निवासी तारागंज समदिया कॉलोनी गंट बालाबाई की छतरी ग्वालियर मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 26 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मध्य प्रदेश का रहने वाला है। यहां वह रामपुर सहसपुर में शेटरिंग का काम करता है। काम के सिलसिले में वह अक्सर सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र में आता-जाता है। वह स्मैक सेलाकुई क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूरों और श्रमिकों को महंगे दामों में बेचकर मुनाफा कमाता है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी को कोर्ट से जेल भेज दिया गया है।