हरिद्वार। लघु व्यापार एसोसिएशन के बैनर तले लघु व्यापारियों ने बिरला चौक से चण्डी चौराहे तक पैदल मार्च कर प्रदर्शन किया। उन्होंने नगर निगम प्रशासन पर अतिक्रमण के नाम पर उत्पीडऩ का आरोप लगाया। उन्होंने सीएम धामी और शहरी विकास मंत्री से राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत वेंडिंग तथा हॉकिंग जोन में बसाए जाने की मांग की। लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के साथ लघु व्यापारियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा अतिक्रमण के नाम पर लघु व्यापारियों का शोषण और उत्पीडऩ किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना तथा उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली का घोर उल्लंघन कर लघु व्यापारियों को उनके कारोबारी स्थान से वंचित किया जा रहा है। कहा कि निगम प्रशासन के गलत रवैए से उन्हें रोजी-रोटी कमा पाना भी कठिन हो गया है। इसके साथ तीन दिवसीय धरने का ऐलान किया।