काशीपुर। ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप ने कुछ लोगों पर खनन के विवाद को लेकर मारपीट और फायरिंग करने का आरोप लगाया है। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने पिता-पुत्र समेत आठ से दस अन्य के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव सीतारामपुर, खरमासी निवासी ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि चार नवंबर की रात लगभग 10 बजे वह अपने भाई संजय कुमार के गांव ढकियाकला स्थित अपने यूके स्टोन क्रशर पर गए थे। वहां कुछ लोग स्टोन क्रशर के पास स्थित खेत में अवैध खनन कर रहे थे। गार्ड दिनेश यादव के पूछने पर खनन कर रहे लोगों ने बताया कि उन्हें घोसीपुरा, स्वार, जिला रामपुर निवासी अहसान अली ने भेजा है। इसपर उन्होंने अहसान को फोन कर जानकारी लेनी चाही तो वह गाली-गलौच करने लगा। कुछ देर बाद उनके पास नजाकत अली पुत्र रजा अली निवासी घोसीपुरा का फोन आया। उसने भी अभद्रता करते हुए देख लेने की धमकी दी। आरोप है कि चार नवंबर को ही देर रात अहसान, नजाकत व उसके पुत्र समीर आठ-दस लोगों को लेकर स्विफ्ट और स्कॉर्पियों वाहनों से स्टोन क्रशर पर आ धमके। इन लोगों ने गाली गलोच करते हुए जान से मारने की नीयत से फायरिंग की, लेकिन वे बाल-बाल बच गए। पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख की तहरीर पर अहसान अली, नजाकत अली, समीर अली समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरी ओर से अहसान अली ने भी स्टोन क्रेशर स्वामी और उसके भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसएसआई सतीश शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।