Thursday, December 26, 2024

Latest Posts

जाखन देवी रोड की गुणवत्ता की जांच करने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश


अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के संबंध में एक बैठक जिलाधिकारी आइन्टर कॉलेज थानों में आयोजित बहुदेशीय शिविर का आयोजन किया। शिविर में मा0 विधायक डोईवाला बृजभूषण गेरोला द्वारा बतौर विशेष अतिथि प्रतिभाग किया। शिविर का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में स्थानीय लोगों द्वारा जिलालिोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। शनिवार को आयोजित बैठक में रानीधारा रोड, जाखन देवी रोड, नगर क्षेत्र में अतिक्रमण, कूड़ा एकत्रण, पेयजल आदि के उचित प्रबंधन के लिए चर्चा की गई। जाखन देवी रोड की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि उपजिलाधिकारी सदर की अध्यक्षता में जांच कमेटी सडक़ की गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी। जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उस पर कार्रवाई की जाएगी। रानीधारा रोड के निर्माण को लेकर जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था को निर्देश दिए कि कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इंटरलॉकिंग टाइल्स अच्छे से सुंदर तरीके से एवं रंगीन प्रकार से लगाई जाए। जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र में समुचित साफ सफाई, अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई, समुचित पेयजल व्यवस्था आदि के लिए संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग, नगर निगम तथा उपजिलाधिकारी सदर को यह भी निर्देश दिए कि व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक करें तथा बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण को रोकने के लिए समय समय पर बाजार का भ्रमण करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी/ मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम अल्मोड़ा दिवेश शाशनी, सीएमओ डॉ आरसी पंत, उपजिलाधिकारी सदर जयवर्धन शर्मा, सहायक नगर आयुक्त भरत त्रिपाठी, पुलिस उपाधीक्षक विमल प्रसाद समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.