नई टिहरी। बदहाल चिकित्सा और शिक्षा व्यवस्था को लेकर जिला मुख्यालय नई टिहरी के सांई चौक पर कांग्रेसियों ने प्रदेश के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री का पुतला फूंककर नारेबाजी की। कांग्रेसियों ने कहा की जिले के अस्पताल मात्र रेफर सेंटर बनकर रह गये हैं। रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा व शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप पंवार के नेतृत्व में काग्रेसियों ने सूबे के स्वास्थ्य व चिकित्सा मंत्री का पुतला फूंकते हुए कहा कि पूरे प्रदेश सहित टिहरी में स्वास्थ्य व चिकित्सा व्यवस्था चौपट हो गई है। जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी अस्तपाल मात्र रेफर सेंटर बन गये हैं। जबकि जनपद में शिक्षा व्यवस्था भी भगवान भरोसे है। कांग्रेसियों ने कहा कि जनपद के अस्पतालों में गायनोकालजिस्ट, आर्थोपैडिक सहित तमाम विशेषज्ञ डाक्टरों का अभाव बना है। एक्सरे व अल्ट्रासाउंड के लिए लोगों को ऋषिकेश व देहरादून की दौड़ लगानी पड़ रही है। पूरे प्रदेश सहित जनपद के सभी चिकित्सालय में दवा और मशीनरी की खरीद-फरोख्त और नियुक्तियों में अनियमितता हो रही है। कहा कि चिकित्सा व शिक्षा मंत्री के आवास पर धरना दे रहे प्रदेश कांग्रस अध्यक्ष करन माहरा व विधायक प्रीतम सिंह को बेवजह गिरफ्तार किया गया। इस मौके पर जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह पंवार, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशा रावत, अनीता शाह, शांति प्रसाद भट्ट, विजय गुनसोला, सैयद मुशर्रफ अली, देवेंद्र नौडियाल, ज्योति भट्ट, निहाल सिंह, गब्बर सिंह, किशन लाल आदि मौजूद रहे।