Wednesday, December 25, 2024

Latest Posts

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर बम की सूचना से मचा हडक़ंप

ऋषिकेश। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर बम की सूचना से हडक़ंच मच गया। डायरेक्टर को ई-मेल से एयरपोर्ट के टॉयलेट में बम होने की सूचना मिली, जिसके बाद एयरपोर्ट को पूरी तरह से खाली कराया गया। एयरपोर्ट में आवागमन को भी प्रतिबंधित किया गया। सीआईएसएफ की टीम ने बम स्क्वायड के साथ एयरपोर्ट के सभी शौचालय और अन्य स्थानों की जांच की, जिसमें किसी तरह का कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। इस कारण कोलकाता से आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट को करीब डेढ़ घंटे तक दिल्ली में रोकना पड़ा। वहीं, मामले में एयरपोर्ट प्रशासन की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध डोईवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। सोमवार को दोपहर 12:34 बजे एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा को ई-मेल पर शौचालय में बम होने की सूचना मिली। इस पर तत्काल उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों को सूचित किया। एहतियातन एयरपोर्ट से स्टाफ समेत करीब 250 लोगों को बाहर भेजा गया। फायर बिग्रेड के साथ पुलिस भी फौरन एयरपोर्ट पर पहुंची। सीआईएसएफ की टीम ने एयरपोर्ट के प्रशासनिक भवन, अराइवल और डिपार्चर बिल्डिंग की सघन तलाशी ली। करीब एक घंटे तक चली चेकिंग में कहीं भी कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला। एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि यह फर्जी मैसेज था। एसओपी के तहत तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है। एयरपोर्ट पूरी तरह से सुरक्षित है। अज्ञात के खिलाफ डोईवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

फ्लाइट में बम की सूचना से संबंधित मामला अक्तूबर में कोतवाली में पंजीकृत किया था। इसकी गहन जांच कराई जा रही है। इसमें अभी अज्ञात की पहचान नहीं हो पाई है। साइबर सेल की मदद भी ली जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। – विनोद गुसाईं, कोतवाल, डोईवाला

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.