ऋषिकेश। प्रतीतनगर डांडी क्षेत्र में झाली माली माता मंदिर व एलजी प्लाट नागेश्वर मंदिर में हुई चोरियों से गुस्साए ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया। ग्रामीणों ने पुलिस पर अपनी नाकामी छिपाने का भी आरोप लगाया। सोमवार को बड़ी संख्या में प्रतीतनगर डांडी क्षेत्र की महिलाएं रायवाला थाने पहुंची। क्षेत्र के देवालयों में हुई चोरियों से ग्रामीण काफी आक्रोशित थे। ग्रामीण इस बात से भी नाराज थे कि पुलिस क्षेत्र में हुई चोरियों को एक आरोपी से जोडक़र बता रही है। जिसे पुलिस ने एनकाउंटर के बाद हरिद्वार से गिरफ्तार किया है। पीडि़त राजेन्द्र रतूड़ी ने बताया कि पुलिस के पास ऐसे कोई साक्ष्य नहीं हैं, जिससे यह पता चल सके कि रायवाला क्षेत्र में हुई चोरियों में उसी का हाथ है। ग्रामीण थानाध्यक्ष के फोन रिसीव न करने और मुकदमा दर्ज करने में टालमटोल करने से भी नाराज दिखे। उन्होंने कहा कि एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही एसएसपी से मिलकर क्षेत्र की सुरक्षा की बात करेगा। थाने का घेराव करने वालों में जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, भगवती सेमवाल, राजेश जुगलान, मुकेश भट्ट, नवीन चमोली, पार्वती रतूड़ी, शांति चमोली, विमला नेगी, सीता तिवारी, शकुंतला डंगवाल, दीपा रतूड़ी, प्रीति बलोदी, रानी तिवारी, अनिता रावत, आरती चमोली, प्रीति जुगलान आदि उपस्थित रहे।