कोटद्वार। नगर निगम चुनाव के नजदीक आते ही भाजपा की ओर से निगम चुनावों की तैयारी आरंभ हो गई है। मंगलवार को प्रदेश संगठन की ओर से कोटद्वार नगर निगम को लेकर नियुक्त चुनाव प्रभारी ओबीसी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक ली। पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि जब तक सभी कार्यकर्ता एकजुट नहीं होंगे और बूथ मजबूत नहीं होगा तो चुनाव जीतना कठिन होगा, इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता को अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए अपने बूथ को मजबूत बनाकर भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाना है। जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पार्टी सभी वार्डो में जीत हासिल करेगी। ऐसा हुआ तो मेयर भी पार्टी का ही होगा। इससे हम सरकार को मजबूती प्रदान कर सकेंगे। मौके पर निकाय चुनावों में जीत हासिल करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया गया। बैठक में शैलेंद्र बिष्ट गढ़वाली, राजेंद्र अंथवाल, सुमन कोटनाला,विपिन कैंथोला, मोहन सिंह नेगी, गजेंद्र रावत, विजय लखेड़ा, गजेंद्र मोहन धस्माना, आशीष रावत, शांतनु रावत, शुभम रावत, नीना बेंजवाल, सोनिया असवाल,अनीता आर्य, नीरू बाला खंतवाल और संजय सिंह रावत सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।