Monday, December 23, 2024

Latest Posts

बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन


हरिद्वार। महानगर कांग्रेस ने देवपुरा चौक पर बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर बढ़ते अत्याचारों के विरोध में प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की विदेश नीति इसे रोकने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और हरिद्वार ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार की विदेश नीति पूरी तरह विफल साबित हुई है। इसके कारण बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद वहां पर अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ सरेआम लूटपाट एवं उनके धार्मिक स्थलों में आगजनी की घटनाएं हो रही है। जिसको रोकने में मोदी सरकार की विदेश नीति पूरी तरह विफल साबित हुई है। वरिष्ठ नेता संतोष चौहान और युवा नेता वरुण बालियान ने कहा कि भाजपा सरकार बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार पर हिंदुओं की रक्षा का दबाव बनाने में पूरी तरह असफल साबित हुई है। निवर्तमान पार्षद इसरार सलमानी और सुहैल कुरैशी ने कहा कि जहां एक तरफ प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1971 के भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तान को करारा जवाब देकर बांग्लादेश की नींव रखी थी। वहीं, पूरे विश्व में डंका बजाने की बात कहने वाली भाजपा सरकार बांग्लादेश के हिंदू भाइयों की रक्षा के लिए कुछ भी नहीं कर पा रही है। वरिष्ठ नेता सोम त्यागी, मनोज सैनी, निवर्तमान पार्षद राजीव भार्गव और कैलाश भट्ट ने कहा कि भाजपा सरकार की विदेश नीति कमजोर है और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए केंद्र सरकार को बांग्लादेश से राजनयिक संबंध तोड़ने जैसे कड़े कदम उठाने चाहिए। विरोध प्रदर्शन के दौरान महानगर कांग्रेस महासचिव तरुण व्यास, नगर अध्यक्ष ज्वालापुर अंकित चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, विमल शर्मा साटू, दिनेश वालिया, महिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी, शशि झा, सुमन अग्रवाल, रचना शर्मा, चौधरी करतार सिंह खारी, मुकुल जोशी, अशोक गुप्ता, अजय गिरी, गौरव गोस्वामी, मोहित अरियाल, बलराम गिरी कड़क, आशीष शर्मा,विनोद गिरी, विक्की कोरी,अनंत पाण्डेय, अरूण राघव, रिषभ वशिष्ठ, विकास गुप्ता, हरजीत सिंह,एहसान अंसारी, सद्दीक गाड़ा, शोकत अली चीचू, निवर्तमान पार्षद उदयवीर सिंह चौहान, समर्थ अग्रवाल, मुकेश कुमार, धनीराम शर्मा, तरुण शर्मा, एश्वर्य पंत, तहसीन अंसारी आदि उपस्थित रहे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.