रुद्रपुर। पर्यावरण मित्रों ने 21 सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार शाम की पाली से हड़ताल शुरू कर दी है। इसके अलावा नगर के एक ज्वेलर द्वारा की गई ठगी के मामले में कोतवाली पहुंचकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की। उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले पर्यावरण मित्रों का प्रदर्शन शाम की पाली में हड़ताल में बदल गया। शनिवार सुबह भी नगर में सफाई नहीं हुई। अगर यही स्थिति रही तो नगर की स्थिति बेहद खराब हो जाएगी। पर्यावरण मित्र समान कार्य का समान वेतन, पालिका क्षेत्र की आबादी के अनुरूप पर्यावरण मित्रों की तैनाती करने, मृतक आश्रितों को सेवा में लेने, कूड़े को एकत्र करने का स्थल चयनित करने और वाल्मीकि बस्तियों के सौंदर्यीकरण, आउटसोर्स से भर्ती पर्यावरण मित्रों को साप्ताहिक अवकाश व 500 रुपये प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि देने, मोहल्ला स्वच्छता समिति से पर्यावरण मित्रों का पीएफ उनके खाते में जमा करने, नियमित कर्मचारियों के नियम विरुद्ध इनकम टैक्स कटौती को वापस करने और पर्यावरण मित्रों को राज्य कर्मचारी घोषित करने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा पर्यावरण मित्रों का आरोप है कि रेखा देवी के पति ने एक ज्वेलर के विरुद्ध सोना कम देने और धोखाधड़ी करने पर कार्रवाई की मांग को लेकर तहरीर दी थी, उस मामले रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। कोतवाली पहुंचे पर्यावरण मित्रों ने चेतावनी दी कि यदि इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो वे हड़ताल करेंगे। इस दौरान गिरेश देवी, मदनलाल, संतोष गौरव, राजकुमारी, उर्मिला, लक्ष्मी देवी, शीतल, अनीता, गीता, दीपक, करन आदि रहे।