काशीपुर। गढ़वाल ब्लॉक में गुलदार की चहल कदमी से लोगों में दहशत का माहौल है। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार की तलाश में सर्चिंग अभियान चलाया। गेहूं और गन्ने के खेतों में गुलदार के पंजों के निशान देखे गए। कुंडेश्वरी के गढ़वाल ब्लॉक में एक फार्म पर गन्ने के खेत में पिछले एक सप्ताह से गुलदार देखा जा रहा है। तीन दिन पूर्व गुलदार ने बाइक सवार तीन लोगों पर हमले का प्रयास किया, लेकिन वो बच निकले। शुक्रवार शाम विक्की फार्म पर ट्रैक्टर चला रहा था कि गन्ने के खेत में गुलदार दिखाई दिया। मौके की वीडियो बनाकर रेंजर देवेंद्र सिंह रजवार को सूचना दी गई। रेंजर के निर्देश पर वन दरोगा प्रेम सिंह, वन आरक्षी भावना गोला, प्रगति व जसपाल सिंह टीम के साथ शनिवार को मौके पर पहुंचे। टीम ने गुलदार की मूवमेंट चेक की। गन्ने और गेहूं के खेतो में गुलदार के पंजों के निशान देखे गए। गढ़वाल ब्लॉक निवासी देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि क्षेत्र में तीन गुलदार सक्रिय होने की बात सामने आई है। वन दरोगा प्रेम सिंह ने बताया कि गुलदार को ट्रैप करने के लिए कैमरे लगाए गए है। ।