रुद्रपुर)। महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार देर रात जगतपुरा से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया , जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, एक महिला ने थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस को डाक के जरिए तहरीर देकर बताया था कि 16 नवंबर को मूल रूप से खटीमा हाल जगतपुरा निवासी अमन भारद्धाज पुत्र कन्हैया लाल उसके घर आया था। आरोप है कि इसके बाद उसको नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि मामले की विवेचना एसआई नेहा ध्यानी के सुपुर्द की गई। शुक्रवार देर रात पुलिस ने आरोपी अमन को जगतपुरा से गिरफ्तार कर लिया है।